तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन: बचेली नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी नगर पालिका कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
- Sanjay Sahu
- 14 Nov, 2024
तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन: बचेली नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी नगर पालिका कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
फकरे आलम खान/बैलाडीला - बचेली : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्रदेश नवयुक्त अधिकारी / कर्मचारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़
के आव्हान पर नगरीय निकाय के कर्मचारी अधिकारी धरने पर दिनांक 12/11/2024 से 14/11/2024 तक बचेली नगर पालिका बचेली के कर्मचारी अधिकारी नगरपालिका कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन पर तीन दिनो से संगठन की 6 सूत्रीय मांग धरने पर बैठे है इनकी 6 सूत्रीय मांग निमन्न है
1. गगरीय निकायों में प्रत्येक माह की तारीख को वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से सुनिश्चित हो ।
2. छगरीय निकायों में ठेका पद्धति समाप्त करते हुए प्लेसमेन्ट कर्मचारियों को नगरीय निकायों के माध्यम से वेतन भुगतान किया जवें तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जावें ।
3. नारीय निकाय में अन्य विभाग की भाति ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जावें एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा वित्त 4. विलग द्वारा जारी आदेश निर्देश जिस तिथि से जारी हो उस तिथि से नगरीय निकायों में भी पूर्णतः लागू किया जावें ।
नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत परिवारजनों को संभाग स्तर में रिक्त पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जात 5. नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर चैनल निर्धारित करते हुए संभाग स्तर में रिक्का जा पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र ही किया जावें ।
6. नगरीय निकाय के कर्मचारियों को छठवें एवं सातवें वेतनमान की ऐरियर्स राशि का भुगतान की स्वीकृति प्रदान किया जाये।