:

मुंबई-हावड़ा मेल को उड़ाने की धमकी, जांच एजेंसियां अलर्ट पर, फ्लाइट पर भी बम की धमकी

Mumbai News

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहनता से जांच कर रही हैं और सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

Mumbai News : मुंबई। सोमवार को मुंबई-हावड़ा मेल में बम धमाके की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फजलुद्दीन नामक अकाउंट से यह धमकी दी गई थी। पोस्ट में दावा किया गया कि नासिक के बाद ट्रेन में बड़ा धमाका होगा, साथ ही महाराष्ट्र पुलिस के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस धमकी के बाद ट्रेन को सुबह करीब 4 बजे जलगांव स्टेशन पर रोका गया और पूरी ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया। दो घंटे की सघन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और बम की धमकी एक अफवाह साबित हुई।


Mumbai News : बता दें कि फजलुद्दीन के पोस्ट में लिखा गया था, क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे, आज सुबह खून के आंसू रोओगे। आज फ्लाइट और 12809 ट्रेन में बम रखा है, नासिक से पहले बड़ा धमाका होगा। इस धमकी ने रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया, और ट्रेन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई।


Mumbai News : इससे पहले मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके चलते विमान को दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने रात 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन बम की धमकी के बाद इसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उतारा गया।


Mumbai News : दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहनता से जांच कर रही हैं और सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। फिलहाल दोनों मामलों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और धमकी देने वालों की पहचान के लिए जांच जारी है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us