Breaking News
This veteran player अलविदा said goodbye to cricket in the middle of the World Cup, information given on X
This veteran player said goodbye to अलविदा cricket in the middle of the World Cup, information given on X

बीच वर्ल्डकप में इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, X पर दी जानकारी

खेल डेस्क : इंग्लैंड के लेफ्टी तेज गेंदबाज डेविड विली ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। विली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। विश्व कप के समाप्ति के बाद डेविड विली क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट समिति ने उन्हें 2023-24 के केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया था।

विली ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए। मैंने बचपन से केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है। मैंने बहुत विचार करने के बाद और बहुत अफसोस के साथ यह फैसला लिया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैं विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा।”

विली ने आगे लिखा, “मैंने हमेशा इंग्लैंड के लिये खेलने में गर्व अनुभव किया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेल सका। मैंने अच्छे दोस्त बनाए हैं और मेरे साथ कुछ बहुत कठिन समय भी गुजरे हैं। मैं अपने पूरे परिवार का धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया है।”

बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड ने 6 मैचों में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है वो दो अंक के साथ आखरी पायदान पर है साथ ही सेमीफइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। डेविड विली ने 70 वनडे में 94 विकेट लिए है साथ ही 43 टी20 में 51 विकेट ले अपने नाम कर चुके हैं।

यहां देखें पोस्ट –