ये घातक तेज गेंदबाज बना भारतीय टीम का बॉलिंग कोच, एक दशक बाद टीम में हुई विदेशी कोच की एंट्री, इस तारीख से शुरू होगा कॉन्ट्रैक्ट
- Ved B
- 14 Aug, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम का नया सपोर्ट स्टाफ अब पूरी तरह से तैयार है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद, गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया गया है।
खेल डेस्क: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने मोर्केल को सपोर्ट स्टाफ में शामिल करने की सिफारिश की थी, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए साथ खेल चुके है जबकि कोचिंग स्टाफ के रूप में दोनों दिग्गज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ आईपीएल में एक साथ काम कर चुके है। मोर्ने मोर्केल का गेंदबाजी करियर शानदार रहा है, और उन्होंने कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है।
इस सीरीज से टीम के साथ जुड़ेंगे मोर्केल -
मोर्केल का कॉन्ट्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू हो रहा है, और बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ वे भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप जुड़ेंगे। इसके पहले, मोर्केल श्रीलंका दौरे पर नहीं जा सके थे, क्योंकि वे एक टी20 लीग में व्यस्त थे। बीसीसीआई ने अस्थायी रूप से साईराज बहुतुले को श्रीलंका भेजा था।
भारतीय क्रिकेट टीम का नया सपोर्ट स्टाफ अब पूरी तरह से तैयार है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद, गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया गया है। फील्डिंग कोच के रूप में टी दिलीप को बरकरार रखा गया है, जबकि असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रायन टेन डोशेट भी सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा है। अब मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्ति मिली हैं।
मोर्केल कोचिंग का अनुभव -
मोर्केल कोचिंग का काफी अनुभव रखते है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया था। वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी LSG के साथ भी काम कर चुके हैं। आपको बता दें, मोर्केल ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच, 117 वनडे और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 544 विकेट लिए हैं। मोर्केल की नियुक्ति के साथ ही बीसीसीआई ने करीब एक दशक बाद एक विदेशी कोच को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है।