खेल डेस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बीते शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. भारत ने जबरदस्त खेल दिखते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और निर्धारित 50 ओवर भी पुरे नहीं खेल पाई. पाकिस्तान महज 191 रन बना सकी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.
वहीं भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की धुआंधार पारी खेली। भारत ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 30.3 ओवरों में ही मैच समाप्त कर दिया. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है.
बता दें भारतीय टीम की जबरदस्त जीत के बाद पाकिस्तानी टीम में निराशा दिखी. दूसरी तरफ पाकिस्तान के टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर इस हार से काफी नाखुश दिखे। मिकी ने इसी दौरान एक बड़ा बयान दे डाला, मिकी ने कहा कि यह विश्व कप का मैच नहीं बल्कि BCCI द्वारा आयोजित द्विपक्षीय श्रृंखला का मैच लग रहा था.
मिकी आर्थर ने आगे कहा, उनकी टीम ने डिफेंसिव खेल दिखाया और अपना चिर परिचित खेल नहीं दिखा सकी क्योंकि एक लाख भारतीय समर्थकों के सामने यह विश्व कप का मैच नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित द्विपक्षीय मैच लग रहा था. वहीँ मिकी से सवाल पूछा गया कि, क्या दर्शको का असर खिलाड़ियों पर पड़ा, मिकी आर्थर ने जवाब में कहा,”अगर मैं कहूं कि नहीं तो यह गलत होगा.
यह आईसीसी टूर्नामेंट का मैच नहीं लग रहा था. लगा मानो द्विपक्षीय श्रृंखला का मैच है. मुझे ‘दिल दिल पाकिस्तान’ सुनाई नहीं दिया.” मिकी ने आगे कहा कि “इसका असर तो रहा लेकिन इसे बहाना नहीं बनाया जा सकता.” बता दें, भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी. जिसके चलते भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ खेला जाना है, जिसे जीत कर भारत अपना विजयरथ जारी रखना चाहेगा।