Breaking News
This IAS officer made a video with Sunny Leone, gave information on X
This IAS officer made a video with Sunny Leone, gave information on X

इस IAS अधिकारी ने सनी लियोनी के साथ बनाया वीडियो, X पर दी जानकारी

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह हाल ही में इस्तीफा के बाद सुर्ख़ियों में छाए हुए थे. अभिषेक सिंह एकबार फिर चर्चा में है. अभिषेक इस बार अपने नए वीडियो सांग को लेकर चर्चे में है. अभिषेक सिंह जल्दी ही एक रैप सांग में सनी लियोनी के साथ नज़र आने वाले है.

इस रैप सॉन्‍ग की शूटिंग पूरी होने की जानकारी अभिषेक सिंह ने खुद दी है. गाने का नाम ‘मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं रखा गया है. अभिषेक सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर सनी लियोनी के साथ एक वीडियो पोस्‍ट साझा किया है।

अभिषेक ने अपने पोस्‍ट में लिखा- ‘जौनपुर के मेरे सभी भाइयों, बहनों और बुजुर्गों को। कितना शुभ दिन है! हमने अभी-अभी अपने पहले रैप गाने का वीडियो शूट पूरा किया है, जिसे मैंने खुद गाया है.. “मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं”। सनी की मौजूदगी ने वीडियो में ग्लैमर और जान डाल दी है। मुझे यकीन है कि आपको यह पसंद आएगा।

आईएएस अभिषेक सिंह का रैप सॉन्‍ग जल्‍द ही रिलीज़ होने वाला है। उन्‍होंने इस सांग में सनी लियोनी को अपोजिट कास्ट किया है। शूटिंग खत्म करने के बाद अभिषेक सिंह ने अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा किया और अपने फैंस को दशहरे की शुभकामनाएं दी।

बता दें, चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह ने ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ी के सामने फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था नतीजन उन्हें फरवरी 2023 में सस्‍पेंड कर दिया गया था। बाद में सरकार ने उन्‍हें सस्‍पेंड करके राजस्‍व परिषद में अटैच कर दिया था. जिसके बाद अभिषेक सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया। अभिषेक सिंह वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं।