Breaking News
This experienced player may return to the team in place of ailing Shubman Gill!
This experienced player may return to the team in place of ailing Shubman Gill!

बीमार शुभमन गिल की जगह इस अनुभवी खिलाड़ी की टीम में हो सकती है वापसी!

 

खेल डेस्क : भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल का बीमार होना किसी सर दर्द से काम नहीं है. इसी डेंगू के चलते शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल सके थे. आज शुभमन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

 

यह भारतीय टीम के लिए संतोषजनक खबर है. लेकिन इस बात पर संदेह बना हुआ है कि वह अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच खेल सकेंगे या नहीं।

अगर गिल रूलआउट हुए तो टीम में होगी इस खिलाडी की सरप्राइज एंट्री

भारत को अफगानिस्तान या पाकिस्तान मैच से पहले किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाए। अगर ऐसा होता है तो टीम से जुड़ने वाला नया खिलाड़ी कौन होगा इस पर अलग अलग राय बानी हुई है.

 

इस बात की पूरी संभावना है कि अनुभवी शिखर धवन को वापस टीम में शामिल किया जा सकता है। शिखर ICC टूर्नामेंट्स में सब से सफल बल्लेबाजों में से एक है. वही एशियन गेम्स 2023 शानदार फॉर्म के साथ शतक जड़ने वाले खिलाडी युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल नज़र आ सकते है.

 

यशस्वी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ का फॉर्म भी शानदार चल रहा है. इन दोनों ने एशियन गेम्स 2023 में करिश्माई बैटिंग की थी। इन तीनों खिलाडियों के अलावा संजू सैमसन का नाम भी रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है.