Breaking News
This Bollywood actress proposed Mohammed Shami for marriage, but kept this condition, know what is the matter
This Bollywood actress proposed Mohammed Shami for marriage, but kept this condition, know what is the matter

इस Bollywood अभिनेत्री ने मोहम्मद शमी को शादी के लिए किया प्रपोज़, मगर रखी ये शर्त, जानें क्या है मामला

खेल डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 में विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को अपने धारदार गेंदबाजी से पस्त करने वाले मोहम्मद शमी को बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने शादी के लिए प्रपोजल दिया है. हांलाकि अभिनेत्री ने शादी के लिए शमी के सामने एक शर्त रखी है.

मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 4 मैच ही खेलने को मिले है, और उन्होंने मौके पर चौंका मरते हुए 16 विकेट झटके है. वे इस वर्ल्डकप में भारत के लीडिंग विकेट टेकर हैं. शमी इस टूर्नामेंट में अभी तक दो बार 5 विकेट ले चुके हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी के घातक गेंदबाजी को देख अभिनेत्री पायल घोष ने मोहम्मद शमी को शादी का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए अभिनेत्री पायल ने एक शर्त भी रखी है. पायल ने मोहम्मद शमी को अपनी इंग्लिश सुधारने के लिए कहा है.

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

 

अभिनेत्री पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया आकउंट ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा – ‘तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं.’

पायल घोष ने यह ट्वीट 2 नवंबर को किया है, अभी तक शमी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये है पायल घोष-

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष का जन्म 13 नवंबर 1989 हुआ. पायल ने बॉलीवुड के अलावा बंगाली और तेलुगू फिल्मों में भी एक्टिंग का कौशल दिखाया है.