Breaking News

नहीं रहीं ये खूबसूरत मॉडल, कैंसर ने ले ली जान

 

मनोरंजन डेस्क : मॉडलिंग की दुनिया से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास (Sherika De Armas) की मौत हो गई है. शेरिका डी अरमास 26 साल की थी और उरुग्वे की रहने वाली थी. उन्होंने साल 2015 में प्रतियोगिता में भाग लिया था. जानकारी है कि शेरिका डी अरमास सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी. लेकिन महज 26 साल की उम्र में 13 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.

 

कैंसर
Sherika De Armas

 

शेरिका डी अरमास की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस काफी दुःखी हैं. उरुग्वे सहित दुनिया भर में उनके प्रशंसको का दिल टूट गया हैं. वहीं उनके भाई, मयक डी अरमास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा ‘ऊंची उड़ान भरो, छोटी बहन’. मालूम कि, शेरिका डी अरमास साल 2015 में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में टॉप 30 में जगह नहीं बना पाई थीं.