टेक डेस्क : स्मार्टफोन निर्माता Redmi जल्दी ही अपने नए फ़ोन को लॉन्च करने जा रही है. हम आपको बता रहे है Redmi K70E स्मार्टफोन के बारे में. कंपनी इस फ़ोन को जल्द ही बाजार में उतरने जा रही है. लॉन्च होने से पहले ही इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं. आई ये जानें इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.
इस फ़ोन में 1.5K रिजॉल्यूशन पर OLED डिस्प्ले मिलेगा, और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 प्रोसेस से लैस होगा. Redmi K70 सीरीज चीन के बाहर ग्लोबल मार्किट में Poco F6 सीरीज के रूप में डेब्यू कर सकती है.
ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन
– एक सोशल मीडिया X यूजर ने Redmi K70E के खास स्पेसिफिकेशन लीक किया हैं. लिक स्पेसिफिकेशन के अनुसार फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली OLED स्क्रीन होगी.
– मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 प्रोसेसर पर चलेगा.
– इसमें 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिल सकती है.
– कंपनी ने इस फ़ोन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
– इस मॉडल के साथ Redmi K70 Pro, Redmi K70E और Redmi K70 सीरीज दिसंबर में चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के आसार है.
– Redmi K70 के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होने की सम्भावना है.
– जबकि प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पैक कर सकता है.
– इन फोन्स को Poco F6 के नाम के साथ भारत समेत ग्लोबल मार्किट में लॉन्च करने की अफवाह है.
ओल्ड मॉडल Redmi K60E की कीमत और खासियत
– Redmi K60E को बीते साल दिसंबर में Redmi K60 और Redmi K60 Pro के साथ लॉन्च हुआ था.
– चीन में इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 26,000 रुपये है.
– Redmi K60E में 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है.
– ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर पर रन करता है, जिसे 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा.
– फ़ोन में 48 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी लगा है.