बॉलीवुड डेस्क/मुंबई : अपनी शानदार अभिनय और दमदार आवाज के लिए मशहूर दलीप ताहिल बड़े मुश्किल में फंस गए है. दरअसल दलीप ताहिल साल 2018 में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में 2 महीने सलाखों के पीछे बिताएंगे।
पांच साल पुराने मामले की सुनवाई करते हुए मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. बता दें साल 2018 में शराब पीकर गाड़ी चला रहे दलीप ताहिल ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इस टक्कर से एक महिला घायल हो गई थी। बीते पांच सालों से यह मामला कोर्ट में था।
जानें क्या था पूरा मामला –
साल 2018 में अभिनेता दलीप ताहिल शराब के नशे में एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इस टक्कर में एक महिला घायल हो गई थी. इसी मामले को लेकर उन पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
पीड़ितों के मुताबिक- नशे में गाड़ी चलाते हुए दलीप ताहिल ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी, जिसमें बैठे एक महिला और पुरुष घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार एक्टर दलीप ताहिल ने घटनास्थल से भागने का प्रयास भी किया था, लेकिन वो गणपति विसर्जन के दौरान लगे ट्रॉफिक जाम के चलते भाग नहीं सके। इस घटना के बाद दलीप ताहिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद में अभिनेता को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।