रमेश वर्मा/ राजिम। राजिम में नवरात्रि को लेकर 9 दिनों तक धूम रही। वहीं आज माता रानी की विदाई वार्ड 14 राजिम में नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति ने वार्ड के कालेज रोड से सतबहिनी मंदिर से घुमाकर मां शितला मंदिर तालाब में माता रानी की पूजा-अर्चना कर विसर्जन किया।