Breaking News
There was an explosion in the firecracker factory here, three died, many seriously
There was an explosion in the firecracker factory here, three died, many seriously

यहां पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, तीन की मौत, कई गंभीर

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिला में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ पटाखा फैक्ट्री में आज धमाका हो गया. इस धमाके में तीन लोगों की जान चली गई. वहीं 10 लोगोन को गंभीर हालत में इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं बारूद की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक के शरीर के चीथड़े उड़ गए.

पुलिस के मुताबिक दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत नया बाजार के पास अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में दोपहर अचानक विस्फोट हो गया. इस घटना में अपूर्व खटीक (19), रिंकी और एक अन्य की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घयलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.