उड़ती धूल के साथ दिखा रफ्तार का रोमांच, प्रतिभागियों ने पथरीले रास्तों पर दौड़ाई जीप
- Ved Bhoi
- 19 Aug, 2024
इधर सुबह 10 बजे से शुरु हुई रैली का लुत्फ उठाने के लिए सीहोर के साथ भोपाल, शाहिद आसपास के जिलों से 5 हज़ार से अधिक दर्शक पहुंचे थे
भोपाल। सीहोर के चौपाल सागर में एक बार फिर मड रैली आयोजन आजोजित किया गया।मड रैली में पेट्रोल और डीजल केटेगरी के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने उबड़-खाबड़ 5.8 किमी लंबे ट्रैक पर उड़ती धूल के बीच अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। हालांकि बारिश नहीं होने से ट्रैक पर कीचड़ नहीं थी, साथ ही गड्ढे भी सूखे पड़े हुए थे।
इधर सुबह 10 बजे से शुरु हुई रैली का लुत्फ उठाने के लिए सीहोर के साथ भोपाल, शाहिद आसपास के जिलों से 5 हज़ार से अधिक दर्शक पहुंचे थे, जिनमें महिलाओं साथ बच्चे भी शामिल थे। तेज़ धूप और गर्मी होने के बावजूद लोगों ने अपने फेवरेट प्रतिभागी का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर दर्शकों के शोर शराबे के बीच राइडर्स ने ट्रैक पर तेज रफ़्तार में जीपे दौड़ाई। मड रैली के आयोजन में भोपाल के शाहिद सलीम ओवरऑल चैंपियन रहे।
उन्होंने 4 मिनट 59 सेकंड में 5 किलोमीटर से ज्यादा का ट्रैक पूरा किया। ट्रॉफी जीतने के बाद जैसे ही प्रतिभागी देर रात्रि भोपाल पहुंचे यहां जश्न का माहौल शुरू हो गया। परिजनों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर अपने विनर बेटे का उत्साह वर्धन करते हुए स्वागत किया। वही डीजल केटेगरी में सलमान ने प्रथम हासिल स्थान किया। जिन्हें नगदी राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। गौरतलब है कि आयोजन में 40 से अधिक एंट्री भोपाल के प्रतिभागियों की थी।