Breaking News
Download App
:

जनमित्रम स्कूल बैहामुडा के बच्चों के प्रतिभा की हुई जीत, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हुए स्कूल

जनमित्रम स्कूल बैहामुडा

जनमित्रम स्कूल बैहामुडा के बच्चों के प्रतिभा की हुई जीत, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हुए स्कूल

गौरी शंकर गुप्ता/ घरघोडा: घरघोडा जिला रायगढ़ दिनांक 20/ 09/2024 se 22/09/2024 तक रुँगटा पब्लिक स्कूल भिलाई  में “CBSE Far East Zone Archery Championship” का आयोजन हुआ जिसमें जनमित्रम एसपीएस मेमोरियल विद्यालय, बैहामुडा के छात्रावास के विद्यार्थियों ने तीरंदाज़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस चैम्पियनशिप में पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा सहित अलग अलग राज्यों के लगभग 50 विद्यालय ने भाग लिया । 


सभी विद्यालय को पीछे छोड़ते हुए U17 Boys Category(40 meter) में उमेश कुमार सिदार ने कास्य पदक जीता तो वहीं कक्षा दसवीं की छात्रा काजल भगत ने U17 Girls Category (40 meter) में  प्रथम स्थान प्राप्त कर  गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साथ ही U14 Boys Category में गौरव नागेसिया के  रजत पदक जीतने पर तीनों पदक JSPS की शोभा बढ़ायेंगे। U14 Boys Category में पूरी टीम ( गौरव नागेसिया, अंश बेक, अनुज भगत, देवेंद्र पैंकरा) का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। पूरा विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के प्रदर्शन से गौरान्वित है। छात्रों के ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने  भविष्य में और भी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को भेजने की बात कही है। 


विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों और उनके कोच महेंद्र सिंह मरावी को बधाई ।जब हमरे संवाददाता ने स्कूल प्रबंधन के श्री मनीष सिंह जी से बात से बात किया तो उन्होंने सभी विजेता बच्चों और शिक्षक को शुभकामनाएं देते हुए आगामी दिनों में और भी खेलों के प्रति बच्चों को उचित मार्ग दर्शन कर सभी संसाधनों को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे किसी प्रकार का बाध उत्पन्न ना हो.

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us