PM-CM को धमकी देने वाला भोपाल से अरेस्ट, फोन करके सिर कलम करने की दी थी चेतावनी
भोपाल। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चार लोगों के लिए धमकी भरा फोन आया था। सिर कलम करने की धमकी देने वाले आरोपी को गाजियाबाद के कविनगर पुलिस ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने नव युवा शक्ति संगठन के कार्यालय में फोन करके गाली-गलौच करते हुए धमकी दी थी।
आरोपी ने बताया कि उसने इंटरनेट पर संगठन का नंबर देखा और वहां से नंबर लेकर फोन किया था।शास्त्रीनगर एफ-ब्लॉक निवासी कृष्णा त्यागी उर्फ विनय त्यागी का कहना है कि आठ दिसंबर की दोपहर मे उनके कार्यालय के नंबर पर अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने गाली-गलौज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नव युवा शक्ति संगठन के कृष्णा त्यागी और हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सिर कलम करने की धमकी दी।
नाम-पता पूछने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और फोन काट दिया।घटना के संबंध में कृष्णा त्यागी ने कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थीं। पुलिस को भोपाल के तलैया इलाके मे आरोपी की लोकेशन मिली थीं जिसके बाद गाजियाबाद की पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी अमजद को गिरफ्तार कर लिया।