Breaking News

kedarnath viral video :केदारनाथ में लड़की ने किया लड़के को प्रपोज़ लोगों ने कहा-मंदिर को मनाली न बनाये

kedarnath viral video : सोशल मीडिया पर केदारनाथ की ढेरों विडियोज वायरल होते रहती है, कभी – कभी मंदिर परिसर में विवादित विडियोज देखने को मिलती है। कल से एक प्रेमी युगल की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे लड़की अपने साथ आए लड़के को प्रपोज करते हुए दिख रही है। बड़े ही नाटकीय रूप से इस वीडियो की शूटिंग की गई है और अंत में युवक ने हामी भर दी, वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही महिला ब्लॉगर विशाखा बताई जा रही है। सोशल मीडिया पे वायरल इस वीडियो पर हर किसी की अपनी – अपनी राय है, सबकी मिली जुली प्रतिक्रिया है।

READMORE:KGF VS SALAR : फिल्म “सालार” और “केजीएफ” फिल्म के बीच क्या है कनेक्शन? लोग क्यों कर रहे कनेक्ट ?

kedarnath viral video : कुछ लोग के अनुसार वीडियो प्रेम को दर्शाता है तो वही अन्य यूजर्स का कहना है की मंदिर परिसर की अपनी मर्यादा है और वहा ऐसी हरकते करना मर्यादा का उल्लघंन है, और कुछ यूजर्स ने तो फोन बैन करने तक की बात कह दी। इसपर प्रतिक्रिया करते हुए, केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अज्येंद्र अजय ने कहा की “धार्मिक स्थल की गरिमा, मान्यताएं और परंपराएं होती है और श्रद्धालुओं को उसके अनुरूप ही आचरण करना चाहिए। मंदिर का काम मंदिर के अंदर की निगरानी करने तक सीमित है और यह वीडियो मंदिर के बाहर का है।”

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं। यूजर ने लिखा,

“यह कोई हनीमून स्पॉट नहीं है, इसलिए कृपया इस तरह की हरकतें यहां न करें। ”

 

woman proposes man in front of kedarnath video viral

वही एक यूजर ने लिखा,

“इन्ही सब लोगों ने केदारनाथ जी को टिक टॉक वीडियो और रील बनाने की जगह बना रखा है। ”