Raipur City News : विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, महिला बीईओ पर हमला करने वाले हेडमास्टर पर गिरी गाज...
- Rohit banchhor
- 03 Dec, 2024
इस दौरान उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की कोशिश भी की।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के अभनपुर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) पर हमला करने वाले पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल को निलंबित कर दिया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडेय ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया और उन्हें कसडोल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्यालय नियत किया है।
Raipur City News : रायपुर जिले के अभनपुर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा सोंठ के प्रधान पाठक राजन बघेल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) धनेश्वरी साहू से बहस करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने बीईओ के गला दबाने की कोशिश की, उनका हाथ मरोड़ा और सिर में फाइल से मारा। इस दौरान उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की कोशिश भी की।
Raipur City News : संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडेय ने कहा कि प्रधान पाठक को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश में बताया गया है कि प्रधान पाठक बीईओ से अपनी गोपनीय प्रतिवेदन सुधारने के लिए मिलने पहुंचे थे, लेकिन बहसबाजी करते हुए उन्होंने अभद्र व्यवहार किया।
Raipur City News : इस घटनाक्रम के बाद, त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई, जिससे शिक्षा विभाग में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।

