रामकुमार भारद्वाज/ कोण्डागांव :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक वाई एस रमेश, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर उपस्थित थीं।
मतदान दलों को सुबह शहीद गुण्डाधूर महाविद्यालय परिसर में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने मतदान सामग्री के सुचारु वितरण की व्यवस्था का अवलोकन करने के साथ ही मतदान दलों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने वाहनों को रवाना करने के पूर्व वाहनों में जाकर उनकी सुविधा के संबंध में जानकारी भी ली।
मतदान दलों के उत्साहित कार्मिकों ने कलेक्टर के साथ ली सेल्फी
मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों में रवाना होने वाले कार्मिक उत्साहित दिखे। मतदान सामग्री के मिलान के दौरान कलेक्टर श्री सोनी जब कार्मिकों के पास पहुंचे, तब उन्होंने सेल्फी भी ली। कार्मिकों ने वितरण की सुचारु व्यवस्था के लिए आभार भी व्यक्त किया।