जन सुनवाई के दौरान खुद की कार में आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले आरोपी कोर्ट में पेश

- Rohit banchhor
- 22 Jan, 2025
इसी विवाद को लेकर आरोपियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और अपनी कार में आग लगा दी।
MP News : भोपाल। भोपाल के जिला कलेक्टर कार्यालय में गत दिवस जनसुनवाई के दौरान एक किसान ने अपनी कार में खुद पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस मामले में पूरे कलेक्ट्रेट कार्यालय में हंगामा मच गया। लोगों का कहना है कि इस दौरान यदि आग भड़कती, तो आसपास कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की कार भी जल सकती थी। इतना ही नहीं, जनसुनवाई में आए सैकड़ों लोगों की जान से खिलवाड़ भी हुआ है।
MP News : शिकायत के बाद इस कृत्य में कोहेफिजा थाना पुलिस ने बरखेड़ा नाथू निवासी होतम सिंह राजपूत, राय सिंह, विवेक सहित अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस भी दर्ज किया गया है। आज इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं। ऐसे में प्रशासन इस संबंध में अभी कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है।
MP News : हाईकोर्ट ने स्टे दिया है। कोर्ट के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि स्व. रघुनाथ सिंह ने 2008 में करीब 13 एकड़ जमीन का सौदा किया था, इस पर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर आरोपियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और अपनी कार में आग लगा दी।