नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म के आरोपी को माकड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल
- sanjay sahu
- 19 Aug, 2024
नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म के आरोपी को माकड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल
रोशन सेन /माकड़ी: प्रार्थी ने थाना माकड़ी आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राजमनराम नाग उर्फ राजमन नाग उम्र 21 वर्ष जाति गोंड निवासी सरईबेड़ा भगतपारा थाना माकड़ी, जिला-कोण्डागांव (४०१०) द्वारा प्राथी की नाबालिग पुत्री के साथ बहला-फुसलाकर शादी कर प्रलोभन जबरन दैहिक शोषण किया है कि रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 363,366,376(2) (ड),506 भादवि, 04,06 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान श्री वाय० अक्षय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशानुसार एवं रूपेश कुमार डांडे अति० पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव तथा श्री रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव के मार्गदर्शन में माकड़ी पुलिस द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर आरोपी राजमनराम नाग उर्फ राजमन नाग उम्र 21 वर्ष जाति गोड निवासी सरईबड़ा भगतपारा थाना गाकड़ी, जिला-कोण्डागांव (80ग0) को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीन्सर किया, जिसे दिनांक 18.08.2024 को गिरफ्तार किया गया। जिते आज दिनांक 19.08.2024 को माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुशील पटेल, म०प्र०आर०-सुरूज कुमेटी, ५० आर०-रामदयाल पैकरा, आर०-जीवन पोयाम, कोदूराम नेताम एवं सायबर सेल कोण्डागांव के प्र०आर० तुमन भण्डारी, आर० अजय श्रीवास्तव, आर० जितेन्द्र मरकाम का कार्य सराहनीय रहा।