Create your Account
Thar Rocks 5-Door SUV: नए फीचर्स के साथ लांच हुई महिंद्रा की थार रॉक्स 5-डोर एसयूवी, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग, कीमत सिर्फ इतनी...
- Ved B
- 15 Aug, 2024
दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए हैं। मिड और टॉप वेरिएंट्स के इंजन स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं
Thar Rocks 5-Door SUV: ऑटोमोबाइल डेस्क: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय थार की 5-डोर वेरिएंट, थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। इस नई एसयूवी की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहक 14 सितंबर से इसकी टेस्ट ड्राइव कर सकेंगे। महिंद्रा ने थार रॉक्स को दो इंजन विकल्प के साथ लांच किया है।
Thar Rocks 5-Door SUV: कीमत और वेरिएंट्स
थार रॉक्स की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बेस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए और 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बेस डीजल मैनुअल वेरिएंट के लिए रखी गई है।
Thar Rocks 5-Door SUV: इंजन और पावर स्पेसिफिकेशन
थार रॉक्स में दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं:
2.2-लीटर डीजल इंजन (MX1 ट्रिम) - 148 बीएचपी और 330 एनएम टॉर्क।
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (MX1 पेट्रोल वेरिएंट) - 158 बीएचपी और 330 एनएम टॉर्क।
दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए हैं। मिड और टॉप वेरिएंट्स के इंजन स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन ये वेरिएंट्स अधिक पावरफुल होंगे और इनमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4x4 का ऑप्शन भी मिलेगा।
Thar Rocks 5-Door SUV: लुक और डिजाइन
थार रॉक्स का डिज़ाइन थार की फैमिली के कोर डीएनए को बरकरार रखते हुए नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है।
इसमें छह-स्लैट ग्रिल, सी-आकार वाले डीआरएल के साथ गोल एलईडी हेडलाइट्स, और बंपर में इंटीग्रेटेड फॉग लाइट्स शामिल हैं।
5-डोर वर्जन में नए अलॉय व्हील्स और लंबा व्हीलबेस दिया गया है, पीछे की तरफ, इसमें टेललाइट्स और 'थार' ब्रांडिंग है।
Thar Rocks 5-Door SUV: इंटीरियर्स और फीचर्स
थार रॉक्स के एक्सटेंडेड व्हीलबेस के कारण इसमें दूसरी लाइन की सीटें जोड़ी गई हैं, जिससे अधिक कार्गो स्पेस मिलता है। केबिन में पैनोरैमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे नए फीचर्स शामिल हैं।
बता दें थार रॉक्स में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ-साथ महिंद्रा के एड्रेनोक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी है। इसके अलावा, थार रॉक्स में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे कई एडवांस्ड ड्राइविंग फीचर्स भी शामिल हैं।
Related Posts
More News:
- 1. Heavy downpour, railway track washed away, many trains cancelled, normal life thrown out of gear
- 2. Ahead of Jammu and Kashmir election, former Chief Minister opines on Afzal Guru, heres what he said
- 3. CG NEWS: इन 64 शिक्षकों को अगले साल मिलेगा राज्यपाल शिक्षक सम्मान, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, देखिये शिक्षकों की पूरी लिस्ट
- 4. महिला से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप साक्ष्य सहित प्राप्त होने पर एचएमएस श्रम संगठन अध्यक्ष पद से तिलेश कुमार गबेल बर्खास्त
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Mithlesh Kumar Nishad
August 15, 2024 at 05:04 PM
Thar Rocks नहीं Thar Roxx नाम है
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.