Create your Account
Terrorist Arrested: खंडवा से गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में बड़ा खुलासा-सुरक्षा बलों पर हमले की रची जा रही थी साजिश
- VP B
- 05 Jul, 2024
भोपाल में पुलिस मुख्यालय में एटीएस के आईजी डॉक्टर आशीष ने बताया कि आरोपी लोन वुल्फ अटैक की योजना बना रहा था।
Terrorist Arrested: भोपाल। मध्य प्रदेश में ATS ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई कर बड़े आतंकी खतरे को टाल दिया हैं। आज सुबह खंडवा से गिरफ्तार हुए आतंकी फैजान शेख से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं। फैजान शेख खंडवा में इंडियन मुजाहिदीन के लिए माहौल तैयार कर रहा था और उनकी सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी थी। आतंकी फैजान ने यूट्यूब से विस्फोटक सामग्री बनाने की ट्रेनिंग ली थी।
Terrorist Arrested: भोपाल में पुलिस मुख्यालय में एटीएस के आईजी डॉक्टर आशीष ने बताया कि आरोपी लोन वुल्फ अटैक की योजना बना रहा था। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रच रहे थे। आतंकी भोपाल, इंदौर, महू और देवास में मूवमेंट में रहता था। आतंकी फैजान को कंजर मोहल्ला, सलूजा कालोनी खंडवा से गिरफ्तार किया गया है। उसके चार अन्य सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है। आतंकी को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है। एटीएस के आईजी डॉ. आशीष ने बताया की पकड़े गए आरोपी रकीब कुरैशी और फैजान शेख इंडियन मुजाहिदीन की आइडियोलॉजी से प्रभावित हैं।
Terrorist Arrested: इनके पास से बड़ी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस व अन्य आतंकी संगठन के जिहादी लिटरेचर जब्त किया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन, पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। साथ ही, सिमी संगठन के सदस्यता फार्म बरामद किए गए हैं। आईजी ने बताया की पकड़े गए आतंकी फैजान ने पूछताछ में एटीएस को बताया कि वह निरंतर सुरक्षा बलो और उनके परिजनों की रेकी कर रहे थे। पूछताछ में फैजान में यह बात भी कबूल की है कि वह आतंकी अबू फैसल से काफी प्रभावित था और उससे भी बड़ा आतंकी बनने की तमन्ना रखता था। फिलहाल एटीएस पुलिस पकड़े गए आतंकी से सभी पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।
Related Posts
More News:
- 1. Thalapathy Vijay: 2026 विधानसभा चुनाव के लिए थलपति विजय होंगे टीवीके के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
- 2. Delhi Blast: दिल्ली कार धमाके की जांच तेज: एनआईए ने बनाई स्पेशल टीम, ये अधिकारी करेंगे लीड
- 3. 150 Years of the National Song Vande Mataram: ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष: प्रदेश रंगा देशभक्ति के रंग में, सीएम डॉ. मोहन ने बताया राष्ट्रीय गीत का महत्व
- 4. MS Dhoni: क्या इस साल IPL से पहले संन्यास ले लेंगे MS धोनी ! CSK के सीईओ ने बताई सच्चाई...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

