Breaking News
कुत्तों
कुत्तों

कुत्तों का आतंक बरकरार : ढाई साल की बच्ची हुई शिकार, शरीर पर कई जगह चोट के निशान

रायपुर: रायपुर में फिर आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। शहर में आवारा कुत्ते अब बच्चों को निशाना बना रहे है। रामनगर के गुलमोहर पार्क से कुत्ते के काटने की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रविवार देर रात एक ढाई साल की बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने अपना शिकार बना लिया।

 

कालोनी में कई बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान ढाई साल की बच्ची अन्य बच्चों से थोड़ा अलग होकर सड़क के उस पार गई, यहां कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और घसीट कर ले रहे थे जब लोगों ने शोर मचाया, तब कुत्ते बच्ची को छोड़कर भाग गए। बच्ची पर कुत्तों 12 से अधिक जगहों पर खरोचने और काटने है।

 

ढाई साल की मासूम बच्ची के हाथ, पीठ, गले सहित अन्य जगहों पर चोट आई है। बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया। आपको बता दें ये शहर की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बच्चे और बड़े आवारा कुत्तों का शिकार हो चुके है।