Breaking News
:

विक्षिप्त युवक के हथौड़े का आतंक, एक महिला की हत्या, 8 घायल

A mentally disturbed man, Duggu Patel, armed with a hammer, attacked villagers in Raipur's Khora area, leading to the death of a woman and injuries to 8 others. The police arrested the accused, and an investigation is underway.

रायपुर: रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने शुक्रवार शाम को आतंक मचाया। डग्गू उर्फ डोगेंद्र पटेल नामक युवक ने हथौड़े से हमला करते हुए 54 वर्षीय महिला कीर्ति साहू की हत्या कर दी और 8 अन्य लोगों को घायल कर दिया। घटना के समय डग्गू गली में हाथ में हथौड़ा लेकर गाली-गलौज कर रहा था।


घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि डग्गू मानसिक रूप से विक्षिप्त है, लेकिन यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसने नशा किया हुआ था।


घायलों में सत्यवती ध्रुव, मिलन पटेल, चोवाराम साहू, वीरेंद्र पटेल, ठाकुर राम वर्मा, नीलकंठ साहू और रामूलाल शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us