Breaking News
Terror by Naxalites before assembly elections, two vehicles set on fire
Terror by Naxalites before assembly elections, two vehicles set on fire

विधानसभा चुनाव से पहले नक्‍सलियों का आतंक, दो सवारी वाहनों में लगाई आग

सुकमा। सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नक्‍सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया. नक्‍सलियों ने कोंटा के बेलपांचा के करीब दो सवारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना बीते गुरुवार देर रात की है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक नक्‍सलियों ने कोंटा के बेलपांचा के पास दो सवारी वाहनों को आग लगा दिया. सवारी वाहन जलकर खाक हो गए. खबरों के अनुसार नक्‍सलियों ने मौके पर चुनाव बहिष्‍कार को लेकर पर्चे भी फेंके है. बतादें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों 7 और 17 नवंबर को होने है. पहला चरण 7 नवंबर को सुकमा सहित बस्‍तर संभाग में मतदान होगा.