अमरावती। Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ी घोषणाएं कर दी हैं। पार्टी ने कहा है कि अगर वह 30 नवंबर के विधानसभा चुनावों में निर्वाचित होती है, तो सत्ता में आने के छह महीने के भीतर जाति जनगणना कराने के अलावा, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए बजट को सालाना 4,000 करोड़ रुपए तक बढ़ाएगी। अल्पसंख्यक घोषणा पत्र में कहा गया है कि यह नौकरियों, शिक्षा और सरकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों सहित सभी पिछड़े वर्गों के लिए उचित आरक्षण सुनिश्चित करेगा।
रियायती ऋण प्रदान के लिए हर साल 1,000 करोड़ रुपए का प्रावधान
Telangana Assembly Elections 2023: इसके अतिरिक्त, कांग्रेस ने बेरोजगार अल्पसंख्यक युवाओं और महिलाओं को रियायती ऋण प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 1,000 करोड़ रुपए का वादा किया। पार्टी ने कहा कि अब्दुल कलाम तौफा-ए-तालीम योजना के तहत वह मुस्लिम, ईसाई, सिख और अन्य अल्पसंख्यक युवाओं को एम.फिल और पीएचडी कार्यक्रम पूरा करने पर पांच लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
इमाम, मुअज्जिन, खादिम, पादरी को मिलेगा 12 हजार रुपए का मासिक मानदेय
Telangana Assembly Elections 2023: घोषणा में इमाम, मुअज्जिन, खादिम, पादरी और ग्रंथी सहित सभी धर्मों के पुजारियों के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपए का मासिक मानदेय देने की बात कही गई है। पार्टी ने उर्दू माध्यम के शिक्षकों को भरने के लिए विशेष भर्ती आयोजित करने के अलावा तेलंगाना सिख अल्पसंख्यक वित्त निगम स्थापित करने का वादा किया। बेघर अल्पसंख्यक समुदायों को घर बनाने के लिए जगह और 5 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। घोषणा में कहा गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के नवविवाहित जोड़ों को 1.6 लाख रुपए दिए जाएंगे।
Minority Rights (Minority Declaration Programme) Telangana Hyderabad.
AICC Minority Dept. Chairman Shri. @ShayarImran & TPCC president Shri. @revanth_anumula attended Minority Declaration Program in Hyderabad today & released the manifesto for the welfare & progess of… pic.twitter.com/mKnh9ysXb2
— Telangana Congress (@INCTelangana) November 9, 2023