Tejas movie: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना की फिल्म ‘तेजस’ इस साल की सबसे फ्लॉप फिल्म शामिल हो गई है.अभी हाल ही 27 अक्टूबर को फिल्म तेजस (Tejas) रिलीज हुई है, जिसका भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है. बता दें कि अपनी इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए कंगना ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. कंगना ने सोशल मीडिया के साथ-साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में भी अपनी फिल्म का प्रोमोशन किया था. लेकिन बावजूद इसके कंगना की फिल्म कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. कंगना की फिल्म दर्शकों को लुभाने में असफल हो रही है. वहीं, मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने भी फिल्म के शोज को लेकर चिंता जाहिर की है.
Tejas movie: फिल्म तेजस ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया, तेजस ने दूसरे दिन 1.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 3.80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. वहीं मंडे की कमाई की बात करें तो फिल्म ने सिर्फ 1 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘तेजस’ की 4 दिनों की कुल कमाई अब 7.74 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें 27 अक्टूबर को 2 फिल्म रिलीज़ हुई थी. वही कंगना की फिल्म ने केवल 3.80 करोड़ की कमाई की है.इसके बाद ये तय हो गई है की यह फिल्म इस साल की सबसे फ्लॉप फिल्म बन गई है.