Coal Scam
Coal Scam

Teacher Transfer Scam: शिक्षक ट्रांसफर घोटाला मामले में बिलासपुर हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, प्रमुख सचिव की कमेटी करेगी मामले का निराकरण

 

बिलासपुर। Teacher Transfer Scam: छत्तीसगढ़ के ​​बहुचर्चित शिक्षक ट्रांसफर घोटाले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश देते हुए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी बनाने कहा है। कमेटी में पांचों ज्वाइंट डायरेक्टर सदस्य होंगे।

 

Teacher Transfer Scam: कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि ये कमेटी सभी मामलों की सुनवाई करेगी। जिन शिक्षकों का ट्रांसफर संशोधन निरस्त हुआ है, वे इस कमेटी को अभ्यावेदन देंगे। कमेटी निर्णय करेगी। बता दें शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई थी जिसके बाद सरकार ने 2713 शिक्षकों का ट्रांसफर संशोधन निरस्त कर दिया था।