शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छ.ग. राज्य स्तरीय सम्मान का दुर्ग में किया गया आयोजन
- Sanjay Sahu
- 23 Sep, 2024
शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छ.ग. राज्य स्तरीय सम्मान का दुर्ग में किया गया आयोजन
रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव :- शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छ.गढ़ राज्य स्तरीय सम्मान का आयोजन दुर्ग में किया गया। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अकादमी के संपादक संजय कुमार मैथिली जी हैं एवं उनकी टीम राज्य पदाधिकारी के द्वारा 22 सितंबर 2024 दिन रविवार को रखा गया था.
जिसमें विकासखंड केशकाल,जिला-कोंडागांव से भारती साहू प्रधान अध्यापक प्राथमिक कोरकोटी के नेतृत्व में जकिया जिलानी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तरईबेड़ा,यशोदा नेताम प्राथमिक शाला आँचलापारा, यशोदा मण्डावी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला डोहलापारा, तमन्ना पटेल प्राथमिक शाला बटराली, इस सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए उक्त चयनित शिक्षिकाओं को शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षा सम्मान गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर द्वारा सम्मानित किया गया। विधायक द्वारा भारती साहू से उनके कार्य,विशेष ड्रेस कोड एवं पूरे राज्य में केशकाल के शिक्षिकाओं की एक अलग पहचान के लिए बधाई दिया।