Tata Tigor: टाटा के इस कार में बंपर डिस्काउंट, इतने लाख तक की छूट, जानें कीमत और फीचर्स
- Sanjay Sahu
- 16 Nov, 2024
Tata Tigor: टाटा के इस कार में बंपर डिस्काउंट, इतने लाख तक की छूट, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली : अगर आप भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर सेडान टाटा टिगोर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो नवंबर 2024 में आपके लिए एक शानदार मौका है। टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर सेडान टिगोर पर इस दौरान 1 लाख रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट ऑफर की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
Tata Tigor: टाटा टिगोर के दमदार फीचर्स और पावरट्रेन
Tata Tigor: टाटा टिगोर में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा, सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 73.5bhp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा टिगोर की माइलेज की बात करें तो, पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 19.28 kmpl, पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 19.60 kmpl, सीएनजी मैनुअल वेरिएंट में 26.40 kmpl और सीएनजी ऑटोमेटिक वेरिएंट में 28.06 kmpl माइलेज का दावा किया गया है।
Tata Tigor: टाटा टिगोर की कीमत और अन्य फीचर्स
Tata Tigor: टाटा टिगोर के इंटीरियर्स में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हैडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो एसी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। टाटा टिगोर का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज से है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.40 लाख रुपये तक है।