तरूण सोनी ( राम) ने बीटीओ के अध्यक्ष पद पर विजयी, चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था
- sanjay sahu
- 01 Aug, 2024
तरूण सोनी ( राम) ने बीटीओ के अध्यक्ष पद पर विजयी, चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था
फकरे आलम/बैलाडीला - बचेली: बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन (बीटीओए) के बुधवार को हुए चुनाव में तरुण सोनी राम अध्यक्ष और मनोज सिंह सचिव निर्वाचित हुए। एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को बीटीओए कार्यालय में पुलिस बल व जिला प्रशासन की निगरानी किरंदुल में हुआ बैलाडीला ट्रक ओनर एसोसिएशन में 965 में 921 सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बता दे बैलाडीला ट्रक ओनर एसोसिएशन का चुनाव प्रतिवर्ष होता है पर इस बार करीब 7 माह के अंतिम सप्ताह में चुनाव समपन्न हुआ चुनाव समपन्न कराने मे जिला प्रशासन को भी शामिल किया गया बी टी ओ की अंतकलाह को देखते हुऐ कड़ी सुरक्षा व्ववस्था के बीच पुलिस प्रशासन की देख रेख मे बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया । मतगणना के दौरान प्रथम राउंड से ही उगता सूरज पैनल भारी रहा।
प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई थी। तरुण सोनी राम ने बाजी मारकर राकेश सिंह से 56 वोट से आगे निकल गए। वहीं दो पत्ती पैनल से सचिव के पद पर मनोज सिंह अपने प्रतिद्वंदी से 78 वोट से जीते। उपाध्यक्ष में मनोज साहा व मनोज गुप्ता जीते। कोषाध्यक्ष बने मनीष कुमार नायक ने अपने प्रतिद्वंदी से 88 वोट से जीते। । सहसचिव पद की जिम्मेदारी लक्ष्मण कुमार व अविनाश कर्मकार को मिली है। बता दे दंतेवाड़ा में बीटीओए चुनाव महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां आयरन ओर सप्लाई में स्थानीय ओनर की वाहनें लगी हैं। ओनर के साथ वाहन के कर्मचारियों के जीविकोपार्जन का यह महत्वपूर्ण साधन है। लौह अयस्क परिवहन का कार्य साल भर मिलता रहे, यह सोचकर लोग अपने पदाधिकारी का चयन चुनाव में करते हैं। परिवर्तन की लहर में दो पत्ती के मनोज सिंह को छोड़ कर उगते सुरज के प्रतिद्वंद्वी के सामने टीक नही पाये। उगता सुरज जिसमें युवाओं को सदस्यों ने मौका दिया है बैलाडीला टर्क औनर ऐसोसिएशन की बागडोर ।