पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर निशाना: विश्वविद्यालय ने होली मनाने वाले हिंदू छात्रों को नोटिस जारी किया, FIR दर्ज

कराची: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है। कराची की दाऊद यूनिवर्सिटी ने हिंदू छात्रों को होली उत्सव मनाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इतना ही नहीं, इन छात्रों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। इस्लामिक कट्टरपंथियों ने होली खेलने वाले छात्रों को डराने-धमकाने की कोशिश की है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ यह कार्रवाई तब की, जब कैंपस में होली मनाने की घटना सामने आई। कट्टरपंथी समूहों के दबाव में हिंदू छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में डर का माहौल है। इस घटना ने पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।