Tamim Iqbal Heart Attack: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Tamim Iqbal Heart Attack: ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार, 24 मार्च 2025 को ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 36 वर्षीय तमीम उस समय सावर के बीकेएसपी मैदान पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे, जब शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते हुए उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। घटना के बाद मेडिकल टीम ने तुरंत कार्रवाई की और उन्हें नजदीकी फाजिलतुनेशा अस्पताल पहुंचाया गया। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह अभी भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
Tamim Iqbal Heart Attack: मैदान पर अचानक बिगड़ी तबीयत
मैच की शुरुआत में टॉस के बाद फील्डिंग के दौरान तमीम को अचानक असहजता महसूस हुई। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने बताया, "तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां ईसीजी और ब्लड टेस्ट किए गए, जिसमें दिल से जुड़ी समस्या का संकेत मिला। पहले टेस्ट में कुछ असामान्यता दिखी, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं थी।" डॉक्टर ने आगे कहा, "तमीम ने ढाका वापस जाने की इच्छा जताई, लेकिन एम्बुलेंस में लौटते वक्त फिर से दर्द बढ़ गया। दूसरी बार अस्पताल ले जाने पर पता चला कि यह गंभीर दिल का दौरा था।" फिलहाल, तमीम की एंजियोप्लास्टी की गई है और उनके दिल में स्टेंट डाला गया है ताकि रक्त प्रवाह सामान्य रहे।
Tamim Iqbal Heart Attack: तमीम का शानदार क्रिकेट करियर
तमीम इकबाल बांग्लादेश के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेले। टेस्ट में 5134 रन (औसत 38.89), वनडे में 8357 रन (औसत 36.65) और टी20 में 1758 रन (स्ट्राइक रेट 117.20) उनके नाम हैं। उनके खाते में 25 शतक (10 टेस्ट, 14 वनडे, 1 टी20) और 94 अर्धशतक हैं। जनवरी 2025 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में सक्रिय थे।
Tamim Iqbal Heart Attack: फैंस और क्रिकेट जगत में दुआओं का दौर
इस खबर से क्रिकेट प्रेमियों और तमीम के प्रशंसकों में चिंता फैल गई। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। BCB और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब उनकी सेहत पर लगातार अपडेट दे रहे हैं। क्रिकेट समुदाय इस मुश्किल वक्त में तमीम के साथ खड़ा है।