Breaking News
Second Hand Bajaj Platina
Second Hand Bajaj Platina

Bajaj Platina घर ले जायें मात्र 16000 रुपये में, माइलेज के बारे में सुनकर उड़ जाएंगे होश

 

Second Hand Bajaj Platina
Second Hand Bajaj Platina

Second Hand Bajaj Platina : ऑटो बाजार में एकदम जबरदस्त बाइक मौजूद हैं। वैसे आज के समय लोग ऐसी बाइक को पसंद करते हैं, जो कम कीमत में आती हों और माइलेज जबरदस्त देती हैं। इस मामले में बजाज की Bajaj Platina का नाम जरूर आता है। यह बाइक माइलेज के मामले में काफी जबरदस्त है और कीमत भी कम है।

Second Hand Bajaj Platina : बाजार में Bajaj Platina100 सिर्फ एक वेरिएंट में मौजूद है। इसकी शुरूआती कीमत 64,653 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वैसे अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं पर आपका बजट इस समय ठीक नहीं है तो आप यह बाइक सेकंड हैंड खरीद सकते हैं।

Second Hand Bajaj Platina : बता दें कि आज के समय कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो सेकंड हैंड बाइक खरीदती और बेचती हैं। वैसे ये बाइक भले ही सेकंड हैंड हों पर एकदम ब्रांड न्यू कंडीशन में दिखती हैं। यहां पर आप इस बाइक को 16 हजार रुपये के बजट में खरीद सकेंगे।

Second Hand Bajaj Platina : वैसे हम जिस बजाज प्लेटिना की बात कर रहे हैं, वो अभी तक सिर्फ 16 हजार किमी चली है। बाइक एकदम नई कंडीशन में है और कोई टूट-फुट नहीं है। यह सेल्फ स्टार्ट है। इसमें ड्रम ब्रेक वाले अलॉय व्हील्स मिलते हैं। यही नहीं यह बाइक पुराने नॉर्म्स के मुताबिक BS IV में है। आप इस Second Hand Bajaj Platina को सिर्फ 16000 रुपये में खरीद सकेंगे।

 

Second Hand Bajaj Platina : इस सेकंड हैंड बजाज प्लेटिना (Second Hand Bajaj Platina) खरीदने के लिए आपको www.carandbike.com पर जाना होगा। इसके बाद यहां बाइक का नाम सर्च करना होगा। सर्च करते ही आपको कई सारी बाइक दिखने लगेंगी। अब आप अपने अनुसार प्राइस रेंज डाल दें। अब आपको जो बाइक पसंद आए उसे खरीद लीजिए। आपको यहां सेलर की भी जानकारी मिल जाएगी। आप चाहे तो सेलर से बात कर सकते हैं।

 

READ MORE: CG CYBER FRAUD : IT कंपनी का युवक हुआ धोखाधड़ी का शिकार, बिजली बिल अपडेट कराने पर खाते से पार हुए इतने लाख रुपए …