Swati Maliwal Case: पुलिस चार्जशीट में बड़ा खुलासा, बिभव ने मालीवाल को जड़े थे 7 से 8 थप्पड़,
- sanjay sahu
- 07 Aug, 2024
Swati Maliwal Case: पुलिस चार्जशीट में बड़ा खुलासा, बिभव ने मालीवाल को जड़े थे 7 से 8 थप्पड़,
Swati Maliwal Case: नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल केस में एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है। चार्जशीट में बताया गया है कि घटना के दिन बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को सात से आठ थप्पड़ मारे थे और यह हमला एक साजिश के तहत किया गया था। बिभव कुमार की जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है और उन्हें अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि बिभव के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ गया था और उसे अपने किए पर कोई शर्म नहीं आई।
Swati Maliwal Case: पुलिस चार्जशीट में बड़ा खुलासा, बिभव ने मालीवाल को जड़े थे 7 से 8 थप्पड़,
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ था?
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के निवास पर उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें थप्पड़ मारे गए, धक्का दिया गया और गाली-गलौज की गई। पहले सीएम केजरीवाल ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन बाद में उन्होंने कार्रवाई की बात की। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था।
Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी का रुख
Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट पर सवाल उठाए और उनकी नीयत पर संदेह जताया। पार्टी का तर्क था कि अगर स्वाति को चोट लगी थी, तो वे कैसे ठीक से चल पा रही थीं। यहां तक कि कहा गया कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वे लड़खड़ाकर चल रही थीं, जबकि घटना के दिन पूरी तरह फिट नजर आईं। स्वाति ने दावा किया कि उन्हें डराया-धमकाया गया और उनके समर्थकों को भी चुप रहने के लिए कहा गया।
Swati Maliwal Case: स्वाति का अनुत्तरित सवाल
Swati Maliwal Case: इस पूरे विवाद में एक सवाल अब भी अनुत्तरित है: स्वाति मालीवाल 13 मई को अचानक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने क्यों गईं? उनकी शिकायत में इस मुलाकात के कारण का उल्लेख नहीं है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किस उकसावे में बिभव ने कथित मारपीट की।