Breaking News
Raipur City News: रायपुर में बाघ दिखने की खबर निकली अफवाह, कहीं नहीं मिला टाइगर, FIR कराएगा वन विभाग
Cheetahs to Be Released into the Wild Today at Kuno National Park, To Mark International Cheetah Day
Controversy Erupts Over Badaun’s Shamsi Jama Masjid: Claims of Neelkanth Mahadev Temple Spark Debate
Create your Account
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज पहुंचे ओडगी विकासखंड के दूरस्थ अंचल चांदनीबिहारपुर, भव्य रूप से किया स्वागत
- Sanjay Sahu
- 18 Nov, 2024
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज पहुंचे ओडगी विकासखंड के दूरस्थ अंचल चांदनीबिहारपुर, भव्य रूप से किया स्वागत
राकेश भारती/कुसमी/बलरामपुर।सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सांसद बनने के बाद अपने प्रथम प्रवास के दौरान ओडगी विकासखंड के चांदनी बिहारपुर के दूरस्थ आदिवासी अंचल इलाको में पहुंचे , जहा उनका भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओ सहित ग्रामीण जनता द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया । सांसद चिंतामणि महाराज आदिवासी सुदूर अंचल में यहां कई गावों में दौरा कर वहा पर निवास करने वाले व्यक्तियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल पूछा , चांदनीबिहारपुर के दूरस्थ क्षेत्रों में पण्डो जन जाति के लोगों ने अपने बीच सांसद चिंतामणि महाराज को पाकर बहुत खुश हुए , तथा उनके द्वारा यह कहा गया की उनके सेटलमेंट कागज में त्रुटिवश जाति में परहिया, भूमिहार लिखा गया है जिसके चलते हम लोग वर्षो से शासन से मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ से वंचित होते आ रहे हैं, आज तक कोई भी सरकार इस बात पर पहल नहीं किया ।
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा पण्डो जन जाति के द्वारा की गई इस मांग पर पहल करते हुए उनके सेटलमेंट के कागजात में परहिया,एवम भूमिहार जाति त्रुटवश लिखे गए शब्द को सुधार कराने की बात को कहते हुए पण्डो जन जाति का लाभ दिलाने की बात कही गई , इनके द्वारा यह कहा गया की आप सभी के इस मांग को मैं केंद्र एवम राज्य शासन के पास रखूंगा, मेरा ऐसा प्रयास रहेगा की आप सभी को आदिवासी होने का लाभ हम दिला पाए, पण्डो जाति द्वारा कहा गया की हम सभी का सुध लेने वाला कोई नहीं है आपसे उम्मीद है की आप हम लोगों को बिजली , पानी , सड़क सहित अन्य प्रकार की शासन की योजनाओं का लाभ जरूर दिलायेगे ,
प्रेस से फोन पर हुई चर्चा के दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा बताया गया की सांसद बनने के बाद पहली बार मैं चांदनीबिहारपुर अपने एक दिवसीय प्रवास दौरा कार्यक्रम के तहत गया जहा मुझे ऐसा लगा की बहुत से शासन से मिलने वाले सुबिधाओ से यहां के लोग वंचित है , आज भी बहुत से सुदूर अंचल इलाको में पेय जल की सुविधा , बिजली की सुविधा , सड़क की सुविधा सहित फौती नामांतरण , आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से यहां के लोग वंचित है साथ ही पण्डो जनजाति समुदाय के लोगों का त्रुटिवस सेटलमेंट में परहिया, भूमिहार लिखा जाने के कारण शासन से मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ से आदिवासी समुदाय पहाड़ी कोरवा समुदाय जन जाति में आने वाले ये सभी लोग वंचित है मेरी ऐसी कोशिश रहेगी की इन सभी बातो को शासन को अवगत कराते हुए इन्हें लाभ दिला सकू ,जिससे शासन की सुविधाओं का लाभ दुरस्त अंचल में निवास करने वाले व्यक्तियों को मिल सके , पण्डो जन जाति के इस समस्याओं को देखते हुए भाजपा की केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार से इनके सेटलमेंट कागजात में जाति में भूल वश परहिया, एवम भूमिहार जाति को सुधार कराने की बात कहते हुए इन क्षेत्रों में बिजली , सड़क , आवास, पेय जल सहित यथा संभव सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने की बात सरकार के माध्यम से कराने का आश्वासन दिया गया ,
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज अपने एक दिवसीय दौरा प्रवास के दौरान चांदनी बिहारपुर के मोहली,रामगढ़,सहित अन्य दुरस्त अंचल में पहुंचकर ग्रामीण जनता के बीच उनका हाल चाल पूछते हुए उनके समस्याओं से अवगत हुए,
आज के इस दुरस्त अंचल में एक दिवसीय प्रवास के दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित ओडगी विकासखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ,राजेश वैद्य, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता एवम भाजपा कार्यक्रता मौजूद रहे ।
Related Posts
More News:
- 1. IAS ED Raid : आईएएस अधिकारी के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, 13 ठिकानों पर छापेमारी, 60 करोड़ के शेयर मिले...
- 2. EAM S. Jaishankar Describes Tipu Sultan as a "Complex Figure" in History
- 3. World Airlines rankings unveiled, IndiGo named one of worst
- 4. "If Men Had Menstruation....", Supreme Court Criticizes MP High Court Over Termination of Women Judges Following Miscarriage
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.