Breaking News

जिले में टीकाकरण के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सपोर्टिव सुपरविजन का हुआ प्रशिक्षण

 

 

फकरे आलम/दंतेवाड़ा – बचेली: । जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के निर्देश पर यूनिसेफ के सहयोग से आज टीकाकरण के बेहतरीन क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता सुधार हेतु मैदानी स्तर के सेक्टर पर्यवेक्षक खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं मितानिन कार्यक्रम के कर्मचारियों का एक दिवसीय सपोर्टिव सुपरविजन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

 

जिसमें टीकाकरण के संबंधित आवश्यक सुधार हेतु बारीकी से जानकारी दी गई एवं फील्ड स्तर पर टीकाकरण के स्तर को सुधारने के लिए विभिन्न चरणों में गतिविधियों का आयोजन कर गुणवत्ता पूर्वक बच्चों को टीका उपलब्ध कराना एवं सही समय में उपलब्ध कराना इस बात पर जोर दिया गया। यूनिसेफ की ओर से जिला सलाहकार डॉक्टर वल्लभ ठक्कर एवं सुनील कुमार ने सपोर्टिव सुपरविजन के संबंध में जानकारी दी एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराया। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल जिला आर एम एन सी एच सलाहकार अंकित सिंह जिला डाटा प्रबंधक प्रदीप कंवर मौजूद थे।