super sweets: रायपुर। भक्ति और उत्साह का पावन पर्व नवरात्रि 15 अक्टूूबर से शुरू हो चुका है। इस खास मौके पर रास गरबा महोत्सव की धूम देखने को मिलेगी। गरबा को लेकर युवाओं और कपल्स में खासकर अलग क्रेज रहता है। वहीं इस बार नवरात्रि के पावन अवसर पर मीडिया हाउस न्यूज प्लस 21 चार दिवसीय रास गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में रायपुर के सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठान सुपर स्वीट्स ने सहभागिता करते हुए माता के दरबार में आने वाले भक्तों के लिए प्रतिदिन 11 किलो का मिष्ठान वितरण की पहल की है।
super sweets: यह आयोजन रायपुर सिटी एवं छत्तीसगढ़ के जाने-माने मीडिया समूह न्यूज प्लस 21 और रायपुर होम्स की संयुक्त सहभागिता में नवरात्रि के शुभ अवसर पर 20,21,22 और 23 अक्टूबर को क्लब मरीना सिंगापुर सिटी कोटा में प्रस्तावित है। आयोजन का समय: रात्रि 7 से 10 बजे तक (डीजे युक्त) रहेगा।
super sweets: विवरण:
-आयोजन स्थल : क्लब मरीना सिंगापुर सिटी (कोटा) रायपुर
-आयोजन दिनांक.20,21,22 और 23 अक्टूबर
-आयोजन का समय: रात्रि 7 से 10 बजे तक (डीजे युक्त)
-अधिक जानकारी के लिस संपर्क करें.. 9109901159