Breaking News

काम दिलाने के नाम से महाराष्ट्र से नगरी लाए परिवार की सन्नी ने गांव वापस जाने में की मदद

 

राजशेखर नायर/नगरी| पीड़ित नानू चौहान महाराष्ट्र निवासी उनकी पत्नी और एक बच्चे को नगरी से महाराष्ट्र वापस जाने के लिए आवश्यक बस खर्च देकर नगर के समाजसेवी सन्नी छाजेड़ ने मदद की. इस संबंध में पीड़ित ने बताया की अंकुश भोसले, महाराष्ट्र निवासी को ठेकेदार ने नगरी के सांकरा में ठेकेदारी का काम दिलाने के नाम पर उन्हें नगरी लाकर रहने के लिए घर व्यवस्था करने की बात कह कर पीढ़ी से 5000 मांगे और ठगी कर कहीं चला गया और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया.

 

पीड़ित के पास पैसे नहीं होने की वजह से वह अपनी बीवी और बच्चों के साथ हनुमान मंदिर में रात गुजरने को मजबूर हुआ और सुबह कुछ लोगों के बताने पर सन्नी छाजेड़ से भेंट कर आर्थिक मदद की गुहार लगाई ताकि वह अपने परिवार के साथ अपने गांव महाराष्ट्र के पलसखेड़ा वापस जा सके,नानू चौहान को गांव वापस जाने के लिए समाजसेवी द्वारा आर्थिक मदद की गई. यह मामला काम दिलाने के नाम से मानव तस्करी का भी है,इसी तरह कई लोग ठगे जाते हैं और अनजान स्थान में पहुंचकर मदद के लिए परेशान होते हैं