Site icon Newsplus21

ग्रीष्म कालीन निःशुल्क शतरंज़ प्रशिक्षण शिविर 26 मई से

 

साजिद खान /लोरमी :- मुंगेली जिला शतरंज़ संघ द्वारा ग्रीष्म कालीन शतरंज़ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 मई से 1जून 2024 तक न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल ,लोरमी में किया गया हैं , प्रशिक्षण शिविर सभी प्रतिभागियों के लिए निः शुल्क हैं। प्रशिक्षण का समय प्रातः 7.30 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित है ।मुंगेली जिला शतरंज़ संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज़ संघ से मान्यता प्राप्त व छत्तीसगढ़ सरकार से पंजीकृत संस्था हैं ।

प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी मुंगेली जिला का प्रतिनिधित्व राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगें । पूर्व वर्षों में भी मूँगेली जिला को शतरंज़ के खेल में कई पुरस्कार मिल चुका है।शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिए जाएंगे।प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतू प्रतिभागी सुबोध कुमार सिंह प्रशिक्षण शिविर संचालक व ,अध्यक्ष मुंगेली जिला शतरंज़ संघ ,ओमप्रकाश वंदे ,सचिव मुंगेली जिला शतरंज़ संघ , राजेन्द्र पाटकर संचालक ,न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल , नरेंद्र पाटकर उप संचालक न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल राम कुमार बघेल सदस्य ,देवराज वंदे सदस्य मुंगेली जिला शतरंज़ संघ से सम्पर्क कर सकते है ।

Exit mobile version