नम्रता नाग/ सुकमा :- छत्तीसगढ़ सुकमा विधानसभा चुनाव से पहले जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है.कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा के पास नक्सलियों ने किया वाहनों में आगजनी.गुरुवार देर शाम की घटना।दो टाटा मैजिक वाहन को किया आग के हवाले.इलाके में दहशत का माहौल। मौके पर नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के पर्चे भी फेंके.कोंटा से करीब 20 किमी दूर गोलापल्ली मार्ग पर नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम.