गांधी जयंती पर स्वच्छता का संदेश देते हुए पोर्ते महाविद्यालय के छात्र छात्राएं
- sanjay sahu
- 02 Oct, 2024
गांधी जयंती पर स्वच्छता का संदेश देते हुए पोर्ते महाविद्यालय के छात्र छात्राएं
गौरीशंकर गुप्ता/ घरघोड़ा: शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा द्वारा महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पंडा के दिशानिर्देश में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एसएल साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। महाविद्यालय के छात्रों द्वारा श्रृंखला बनाकर स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक करते हुए चुहकीमार के साथ महाविद्यालय प्रांगण का साफ सफाई किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री एस एल साहू द्वारा छात्रों के सम्मुख गांधी जी के विषय पर व्याख्यान देते हुए उनके आचरण को अपने आप में आत्मसात करने को कहा गया। इसके पश्चात छात्रों के मध्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया जिसमे सभी छात्रों ने उत्साहित होकर उत्तर दिया गया और भविष्य में इस तरह के आयोजन के लिए आग्रह किया। आईक्यूएसी प्रभारी अजय मिश्रा द्वारा महाविद्यालय की गुणवत्ता से संबंधी इस तरह के आयोजन के लिए हर्ष व्यक्त की।
स्वच्छता प्रभारी राम सूर्यबंसी ने सभी छात्रों को स्वक्षता अभियान में आगे आने के लिए आग्रह किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी स्टाफ से श्रीमती भारती साहू, सुश्री मोनिका लकड़ा, सुश्री पद्मिनी भोय, श्रीमती चंद्रकांति साव, रजनी, तारा, रश्मि, शिवानी, अभिषेक कुजूर श्री दीपक सिंह ठाकुर, श्री मोहित सिदार, श्रीमती आसमती, श्रीमती संगीता, की उपस्थिति रही। वरिष्ठ छात्रों में लाल कुमार, संजय राठिया, बोधराम, भगवान देव, हरीश, शंकर, अलौकिक, शिवराज, इंद्रजीत, सजन, शीतल, पूजा, सुनीता, पुष्पा, कौशल्या के साथ सभी छात्रों की उपस्थिति सराहनीय रही।