स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है छात्र ईशान साहू
रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव :- जिले के विकासखंड मुख्यालय माकड़ी के स्वामी आत्मानंद स्कूल का मामला है जहाँ विगत दिनों जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर दही हंडी फोड़ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे बिना कोई पूर्व सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी के बच्चो के द्वारा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे कक्षा चौथी में पढ़ रहे छात्र ईशान साहु की हंडी फोड़ में चढ़ते समय दाएं हाथ मे चोट पाकर टूट गया। जिसका ईलाज रायपुर केवीवाई अस्पताल मे भर्ती कर ऑपरेशन कराया गया। किंतु उक्त अवधि में शासन प्रशासन तो दूर स्कूल प्रबंधन ने भी उक्त बच्चे की कोई सुध नहीं ली। जबकि बच्चे का दुर्घटना स्कूल में ही हुई थी।
अब सवाल ये उठता है कि जब स्कूल में जन्माष्टमी पर कोई सुरक्षा उपाय नहीं था तो ऐसे जोखिम भरा कार्यक्रम का आयोजन कैसे हुआ और क्या पालक से हंडी फोड़ कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सहमति ली गई थी ? ऐसे में अब देखना ये है कि जिम्मेदार लोगो पर किस तरह की कार्यवाही की जाती है।
इस विषय पर बीईओ माकड़ी राजू साहू ने बताया कि उक्त घटना की जांच की जा चुकी है और घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही हेतु अनुशंसा के लिए भेजा जा रहा है।