Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
Stock Market: व्यापार डेस्क: सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, जिसमें निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांकों में उछाल देखने को मिला। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.41% या 102.10 अंकों की बढ़त के साथ 24,956.15 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 545 अंकों (0.67%) की छलांग लगाकर 81,770.02 अंक पर पहुंचा।
Stock Market: बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, इस सप्ताह बाजार का ध्यान प्रमुख रूप से तिमाही वित्तीय परिणामों और विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा। बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, "भारत का ध्यान वर्तमान में कमाई के मौसम पर है, जो अब तक औसत से कुछ कम रहा है, और द्वितीयक बाजारों में एफआईआई द्वारा लगातार बिकवाली देखी गई है।"