Breaking News
Stock market starts weak; Sensex slipped 250 points, Nifty near 19500
Stock market starts weak; Sensex slipped 250 points, Nifty near 19500

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 250 अंक फिसला, निफ्टी 19500 के पास

 

 

 

 

 

 

व्यापार डेस्क : शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन की भी कमजोर शुरुआत हुई है. आज शुक्रवार को भी बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले. 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में करीब 250 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीँ 50 शेयरों वाला निफ्टी 70 अंक फिसलकर 19550 के नीचे पहुंच गया.

बीते गुरुवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स 247 अंक नीचे 65,629 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था. इससे पहले वैश्विक बाजार में डाओ 250 अंक और नैस्डैक में 128 अंक की गिरावट दर्ज की गई. फेड के प्रमुख पॉवेल के बयान से 10Y US बॉन्ड यील्ड 5% के पास पहुंच गया. वहीं कच्चा तेल मजबूत होकर $93 के ऊपर पहुंच गया.