व्यापार डेस्क : शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत हुई है और सेंसेक्स तो 500 अंकों से ज्यादा चढ़कर खुला है. निफ्टी में 200 अंकों की शानदार बढ़त के साथ पॉजिटिव शुरुआत की है.
शेयर बाजार की ओपनिंग
घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 527 अंक या 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 65,461 के लेवल पर खुला है. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 207.85 अंक या 1.07 फीसदी की उछाल के साथ 19,651 के लेवल पर ओपन हुआ है.