Breaking News
शेयर बाजार
शेयर बाजार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 275 अंक उछला, सेंसेक्स 19750 के पार

व्यापार डेस्क : शेयर बाजार में आज मंगलवार को कारोबार में तेजी देखें को मिली। बाजार के मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। BSE सेंसेक्स 275.62 अंक या 0.42 चढ़कर 65,930 अंक और निफ्टी 89.40 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,783.40 अंक पर क्लोज हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज सुबह मार्केट 256 अंक उछलकर 65911.06 के लेवल पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी करीब 75 अंक उछलकर 19768.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।