व्यापार डेस्क : धनतेरस और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर बंद हुई। आज सुबह शुक्रवार को बाजार में लाल निशान पर खुला था। हालांकि, बाद में बाजार हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा।
आज धनतेरस के दिन सेंसेक्स 72.48 (0.11%) अंकों की बढ़त के साथ 64,904.68 के स्तर पर जबकि निफ्टी 30.05 (0.15%) अंकों की मजबूती के साथ 30.05 (0.15%) अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को BSE सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 64,832 के स्तर पर बंद हुआ था।