व्यापार डेस्क : शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी लाल निशान पर बंद हुआ। आज शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 231.62 (0.35%) अंक फिसलकर 65,397.62 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी इंडेक्स 82.05 (0.42%) अंक टूटकर 19,542.65 पर बंद हुआ.
बता दें इससे पहले आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन की भी कमजोर शुरुआत हुई थी. आज शुक्रवार को भी बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले. 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में करीब 250 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीँ 50 शेयरों वाला निफ्टी 70 अंक फिसलकर 19550 के नीचे पहुंच गया.